Breaking News

Bihar Home Guard Vacancy -2025

 Bihar Home Guard Vacancy -2025: बिहार में बिहार पुलिस होमगार्ड की बंपर भर्तियां।

Total post :-15000/

वैसे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी की बात है जो कई सालों से बिहार पुलिस होमगार्ड की बहाली का इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार खत्म हुआ क्योंकि बिहार सरकार के द्वारा होमगार्ड की 15000 पदों पर बहाली का सूचना जारी हो चुका है।

Bihar police Home Guard  Vacancy:2025

आवेदन की तिथि:-

फॉर्म भरने की तिथि 27 मार्च 2025 से लेकर अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2025 तक फॉर्म भरा जाएगा। एवं परीक्षा तिथि अंतिम शुल्क 16 अप्रैल 2025 तक ही मान्य होगा।

परीक्षा के लिए योग्यता:-

इस परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को 01/01/2025 तक इंटरमीडिएट होना अनिवार्य है, अथवा इसके लिए अभ्यर्थी की निर्धारित उम्र 19 बस से कम और 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए ,और अभ्यर्थी बिहार के निवासी हों ।

परीक्षा के लिए शारीरिक योग्यता:-

All Category-
Male height-5 feet 4inch
Female height-153 cms
Chest male-31inch(79cms)
Chest female-not required
Running male-1.6km in 6 minute
Running female-800 meter in 5 minutes
Gola fek male- 16 pond (16feet)
Gola fek female- 12 pond (10feet)
High jump male- 4feet
High jump female-3feet
Long jump male-12feet
Long jump female-9feet

Bihar Home Guard Vacany Notifications 

आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट:-
बिहार पुलिस होमगार्ड का आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को
पहचान पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र ,फोटो, हस्ताक्षर ,एवं मैट्रिक और इंटर का अंक प्रमाण पत्र आवश्यक है। तथा वैसे अभ्यर्थी जो आरक्षण कोटा से आते हैं उनके लिए जाति प्रमाण पत्र अति आवश्यक है।

फॉर्म भरने का शुल्क:-

Gen/obc/ews:-200/
Sc/st:-100/
All category female:-100/

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अनारक्षित पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹200/ एवं एससी-एसटी एवं सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों को ₹100/ शुल्क जमा करनी होगी शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करनी होगी ।

फॉर्म भरने  की प्रक्रिया:-
इस फॉर्म को भरने के लिए अभ्यर्थी बिहार सरकार के ऑफिशल वेबसाइट bihar.gov.in पर  या अपने नजदीकी साईबर कैफे में जाकर होमगार्ड वैकेंसी को भर सकते हैं।

District wise Vacancy details:-

होमगार्ड की 15000 वैकेंसी डिस्ट्रिक्ट वाइज कुछ इस प्रकार है:-
पटना 1479 नालंदा 812 छपरा 690 सिवान 234 रोहतास 559 भोजपुरी 511 बक्सर 312 कैमूर 241 गया 909 जहानाबाद 317 औरंगाबाद 217 नवादा 361 मधुबनी 607 समस्तीपुर 731 सुपौल 144 मधेपुरा 193 नवगछिया 666 बांका 294 पूर्णिया 280 एरिया 141 मुजफ्फरपुर 296 सीतामढ़ी 439 गोपालगंज 394 शिवहर 78 पश्चिमी चंपारण 311 पूर्वी चंपारण 474 वैशाली 476 दरभंगा 741 मुंगेर 171 लखीसराय 123 शेखपुरा 192 kha  खगड़ियां 111 जमुई 257 बेगूसराय 422 किशनगंज 280 कटिहार 484

नोट:- अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी हैं तो please मेरे इस वेबसाइट को जिसका नाम है Exam Sarkari इसको फॉलो जरूर करें क्योंकि सरकारी नौकरी से जुड़ी किसी भी प्रकार की वैकेंसी की जानकारी आपको सबसे पहले इसी वेबसाइट पर मिलेगी!
हमारा वेबसाइट है:-www.examsarkari.in



फॉर्म भरने का शुल्क फॉर्म भरने का शुल्






कोई टिप्पणी नहीं