BSEB BIHAR BOARD 12TH INTER EXAM SCRUTINY-2025
BSEB BIHAR BOARD 12TH INTER EXAM SCRUTINY APPLICATON -2025
बिहार बोर्ड इंटर स्क्रूटनी आवेदन- 2025
वैसे विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी की बात है जिनका 12th का रिजल्ट किसी कारण बस नहीं आया है, या वे इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं, तो वह इस स्क्रुटनी के लिए अप्लाई फॉर्म भर सकते हैं, जो की 1 अप्रैल से शुरू हो चुका है और 8 अप्रैल तक रहेगा।
Bihar Board Inter Scrutiny-2025
स्क्रुटनी होता क्या है:-
बहुत से छात्रों के मन में यह सवाल रहता है, या आ रहा होगा कि स्क्रुटनी होता क्या है, तो आईए जानते हैं, स्क्रुटनी का मतलब जांच या छानबीन होता है। यानी जो बच्चे 12वीं के लिए स्क्रुटनी फॉर्म भरेंगे वह सीधे-सीधे बिहार बोर्ड को चैलेंज करेंगे।
Bseb Inter Exam Scrutiny-2025
Arts/Science/Commerce
स्क्रुटनी के लिए कौन-कौन स्टूडेंट फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं:-
वैसे स्टूडेंट जिनका रिजल्ट नहीं आया है, या किसी विषय में नंबर काम आ गया है,और उनको लगता है जितना उन्होंने प्रश्न हल किया था नंबर उसके अनुरूप नहीं आया है, तो वैसे स्टूडेंट स्क्रुटनी फॉर्म भर सकते हैं।
आईए थोड़ा और सरल भाषा में समझते हैं, जैसे किसी स्टूडेंट को लगता है मैथ या कोई और पार्टिकुलर विषय में 60 नंबर आना चाहिए था लेकिन 40 नंबर ही आया तो उनके लिए स्कूटनी फॉर्म भरने का विकल्प है।
बिहार बोर्ड इंटर एग्जाम स्क्रुटनी -2025
स्क्रुटनी में क्या-क्या चेक किया जाएगा:-
यदि कोई विद्यार्थी चैलेंज कर रहा है तो उसकी उत्तर पुस्तिका की गहन जांच होगी, और कोई त्रुटि पाई गई तो उसमें सुधार किया जाएगा।
जैसे उत्तर पुस्तिका में दिए गए अंक मुख्य पृष्ठ पर अंकित नहीं है, तो उसको अंकित किया जाएगा और इसी के आधार पर मुख्य रिजल्ट बनाया जाएगा। और उसमें नंबर घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है।
नोट:- अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी हैं तो please मेरे इस वेबसाइट को जिसका नाम है ExamSarkari इसको फॉलो जरूर करें क्योंकि सरकारी नौकरी से जुड़ी किसी भी प्रकार की वैकेंसी की जानकारी आपको सबसे पहले इसी वेबसाइट पर मिलेगी!
हमारा वेबसाइट है:-www.examsarkari.in
कोई टिप्पणी नहीं