Breaking News

KGMU Nursing Officer Vacancay Notifications--2025

 KGMU-LUCKNOW NURSING OFFICER VACANCY NOTIFICATION-2025 FOR 733 POST

KGMU- किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी जो लखनऊ उत्तर प्रदेश में स्थित है नर्सिंग ऑफिसर के 733 पदों पर भर्ती निकली है, जिसका सूचना जारी हुआ है  हालांकि अभी आवेदन प्रक्रिया की तिथि निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन अप्रैल माह में 10 तारीख के बाद कभी भी आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो सकती है, जो यूनिवर्सिटी के गाइडलाइन के अनुसार अंतिम तिथि 14 मई 2025 तक चलेगी। याद रखें परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भ 7 मई 2025 निर्धारित की गई है।




KGMU Nursing Officer Recruitment Notifications 2025

आवेदन और आवेदन शुल्क प्रकिया-

यूनिवर्सिटी के आधिकारिक जारी सूचना में कहा गया है, कि सभी पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन मोड मैं ही स्वीकार होगी किसी भी अभ्यर्थी को डाक के माध्यम से आवेदन पत्र भेजने की जरूरत नहीं है। और हां परीक्षा शुल्क भी ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार की जाएगी। जिसके लिए आप डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग/ और यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं।

●Debit card
●Credit card
●Net banking 
●Upi

KGMU Nursing Officer Notifications 2025

आवेदन के लिए उम्र सीमा:-

इस परीक्षा में जो भी अभ्यर्थी शामिल होना चाहते हैं,उनकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 40 वर्ष होनी चाहिए । हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार का नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। यूनिवर्सिटी द्वारा जो उम्र निर्धारित की गई है इससे कम या ज्यादा होने पर उम्मीदवार की आवेदन निरस्त कर दी जाएगी।

KGMU Lucknow Nursing Officer Online Form 2025

आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क-

केजीएमयू किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने आवेदन के लिए परीक्षा शुल्क इस प्रकार निर्धारित की है  जनरल/ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को 2360/ रुपए मात्रा तथा एससी-एसटी/ पीएच को 1460/रुपए मात्रा देनी होगी

●Gen/Obc/Ews-2360/

●Sc/St/Ph-1416/

KGMU Nursing Officer Vacancy-2025 

आवेदन के लिए योग्यता-

जो भी अभ्यर्थी इस ऑफीसर ग्रेड परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उनको नर्सिंग में ग्रेजुएट, बीएससी नर्सिंग और डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग, होना आवश्यक है,जिसका पंजीकरण भारतीय नर्सिंग काउंसिल से हो।और जो व्यक्ति डिप्लोमा किए हुए हैं उनको 2 वर्ष का एक्सपीरियंस होना अति आवश्यक है।



KGMU King George Medical University Nursing Officer Notifications 2025

Vacancy details categories wise-

केजीएमयू के द्वारा 733 पद पर जो रिक्ति आई है, उसमें जनरल कैंडिडेट को 264  सीट, ओबीसी को 168, ईडब्ल्यूएस को 60 सीट, एसी को 204 सीट, और एसटी को 37 सीट निर्धारित की गई है।
●Gen-264/
●Obc-168/
●Ews-60/
●Sc-204/
●St-37

KGMU Lucknow Nursing Officer Exam Pattern 2025

नर्सिंग ऑफिसर के लिए परीक्षा तीन चरणों में होगी पेपर 1, पेपर 2 और पेपर थर्ड,पेपर वन और पेपर 2 में 150 क्वेश्चन और पेपर थर्ड में 100 क्वेश्चन पूछे जाएंगे। जिसके लिए पेपर वन और पेपर 2 के लिए तीन-तीन घंटा और पेपर थर्ड के लिए 2 घंटा समय मिलेगा सभी पेपर का क्वेश्चन ऑब्जेक्टिव टाइप दिया जाएगा।

Mode of exam-

केजीएमयू नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी जो कि पेन और पेपर बेस्ड होगी।

नोट:- अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी हैं तो please मेरे इस वेबसाइट को जिसका नाम है ExamSarkari इसको फॉलो जरूर करें क्योंकि सरकारी नौकरी से जुड़ी किसी भी प्रकार की वैकेंसी की जानकारी आपको सबसे पहले इसी वेबसाइट पर मिलेगी!
हमारा वेबसाइट है:-www.examsarkari.in














कोई टिप्पणी नहीं