BSSC Field Assistant Agriculture Recruitment Notifications 2025
BSSC Field Assistant Agriculture Recruitment Notifications 2025
Total post:-201/
Application begin:-25th April to 21th may 2025
Bihar SSC Field Assistant Recruitment 2025 :
बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने सरकारी विभाग में क्षेत्र सहायक यानी फील्ड असिस्टेंट के 201/ पद पर बहाली निकाली है,जो अभ्यर्थी बर्षों से इस बहाली का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो गया है। वहीं ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का लिंक 25 अप्रैल 2025 से BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर एक्टिव होगा। जिसमें अभ्यर्थी 21 मई 2025 तक अप्लाई कर सकेंगे।
Bihar SSC Vacancy 2025:
पद की डिटेल्स:-
बिहार सहायक फील्ड अस्सिटेंट की यह भर्ती कैटिगरीज वाइज इस प्रकार है:-
श्रेणी वैकेंसी
अनारक्षित 79
अनुसूचित जाति 35
अनुसूचित जनजाति 20
अन्य पिछड़ा वर्ग 37
पिछड़ा वर्ग 21
पिछड़े वर्ग की महिलाएं 07
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 20
इस वैकेंसी में से महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के तहत कुल 67 रिक्तियां हैं।
BSSC Field Assistant Recruitment Qualification
आवेदन के लिए योग्यता:-
जो भी अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास निम्न में से कोई एक शैक्षणिक योग्यता होनी अनिवार्य है:
मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से I.Sc (Intermediate in Science)
कृषि में डिप्लोमा (Agriculture Diploma)
ध्यान रहे: I.Sc या कृषि डिप्लोमा के अलावा कोई अन्य समकक्ष डिग्री इस पद के लिए मान्य नहीं मानी जाएगी।
Bihar SSC Field Assistant Recruitment 2025
आवेदन के लिए तय उम्र सीमा:-
उम्मीदवार की उम्र 1 अगस्त 2024 को आधार मानकर तय की जाएगी।
न्यूनतम उम्र 18 वर्ष
अधिकतम उम्र (सामान्य वर्ग पुरुष) 37 वर्ष
पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष व महिला) 40 वर्ष
महिला उम्मीदवार (सामान्य वर्ग) 40 वर्ष
SC/ST वर्ग (सभी) 42 वर्ष
दिव्यांग आवेदक उपरोक्त आयुसीमा में अतिरिक्त 10 वर्ष की छूट मिलेगी।
कृषि विभाग फील्ड अस्सिटेंट वेकेंसी 2025
आवेदन शुल्क:-
बीएससी के द्वारा इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जो निर्धारित की गई है वह इस प्रकार है:-
सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को 540 रुपये, एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए 135 रुपये परीक्षा शुल्क तय किया गया है।
BSSC Field Assistant Vacancy Notifications 2025
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज:-
मैट्रिक का अंकपत्र और सर्टिफिकेट
I.Sc या कृषि डिप्लोमा की मार्कशीट और प्रमाणपत्र
स्थायी निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र / EWS प्रमाणपत्र / क्रीमीलेयर रहित प्रमाणपत्र
दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
पूर्व सैनिक / सरकारी सेवा प्रमाण पत्र (यदि छूट चाहिए)
स्वतंत्रता सेनानी वंशज का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
सभी प्रमाणपत्रों को स्कैन कर अपलोड करना अनिवार्य होगा।
BSSC Field Assistant Recruitment 2025
Exam Pattern:-
40 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। अधिक फॉर्म आने की स्थिति में प्रारंभिक परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित होगी।
जिसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एंव गणित और मानसिक क्षमता जांच से प्रश्न आएंगे।
लिखित परीक्षा पास करने के लिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam)
मुख्य परीक्षा (Main Exam)
मुख्य परीक्षा में केवल उन्हीं उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा जो प्रारंभिक परीक्षा में सफल होंगे और उपलब्ध पदों की संख्या के 5 गुना चयनित होंगे।
Bihar SSC Field Assistant Recruitment 2025
प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न :-
कुल प्रश्न 150
प्रश्नों का प्रकार वस्तुनिष्ठ (MCQ)
हर सही उत्तर 4 अंक
गलत उत्तर पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग
समय 2 घंटे 15 मिनट
माध्यम हिंदी / अंग्रेज़ी (भिन्नता होने पर हिंदी मान्य होगी)
प्रश्नों के विषय होंगे:
सामान्य अध्ययन
सामान्य विज्ञान और गणित
मानसिक क्षमता जाँच
Field Assistant Salary:-
(अपुनिरिक्षित-5200-20200, ग्रेड पे-1900) पर आधारित अभ्यर्थियों को सैलरी मिलेगी।
नोट:- अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी हैं तो please मेरे इस वेबसाइट को जिसका नाम है ExamSarkari इसको फॉलो जरूर करें क्योंकि सरकारी नौकरी से जुड़ी किसी भी प्रकार की वैकेंसी की जानकारी आपको सबसे पहले इसी वेबसाइट पर मिलेगी!
हमारा वेबसाइट है:-www.examsarkari.in
कोई टिप्पणी नहीं