Breaking News

NCL-Northern Coalfield Limited Technician Recruitment 2025

 NCL-Northern Coalfield Limited Technician Recruitment 2025

Total post:-200/
Application begin:-17april to 10 may 2025

नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड (NCL) ने टेक्नीशियन भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर और अन्य संबंधित पद शामिल हैं। उम्मीदवार एनसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट nclcil.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।



आवेदन के लिए तय उम्र सीमा:-


नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड में जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं,उनके लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 30 साल तय की गई है।
जबकि एससी।/एसटी को 5 साल, ओबीसी को 3 साल और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी गई है।

आवेदन के लिए तय शुल्क:-

NCL में आवेदन करने के लिए जो शुल्क तय की गई है वह इस प्रकार है,सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 1180 रुपए मात्र देनी होगी। जबकि एससी, एसटी,पीएच अभ्यर्थी के लिए आवेदन प्रक्रिया निशुल्क रखी गई है ।

आवेदन के लिए योग्यता:-

NCL मैं आवेदन के लिए जो योग्यता तय की गई वह इस प्रकार है, अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास और संबंधित ट्रेड या शाखा में आईटीआई का 2 वर्षीय कोर्स सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो
1 वर्ष का अप्रेंटिस ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।

वेकेंसी डीटेल्स:-

NCL के तरफ से जो वैकेंसी आई है उसकी डिटेल्स इस प्रकार है,
तकनीशियन फिटर ट्रेनी कैटेगरी III : 95 पद
तकनीशियन इलेक्ट्रीशियन अप्रेंटिस कैटेगरी III : 95 पद
तकनीशियन वेल्डर अप्रेंटिस कैटेगरी III : 10 पद
कुल पदों की संख्या : 200

सरकारी नौकरी:नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड में 200 पदों पर भर्ती; 10वीं पास को मौका, 1500 से ज्यादा हर दिन सैलरी मिलेगी 

सिलेक्शन  प्रक्रिया और एग्जाम पैटर्न:-

नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के बेसिस पर होगी। एवं परीक्षा में दो सेक्शन शामिल होंगे।इसकी अवधि 90 मिनट होगी।कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर  प्रश्न एक अंक का होगा। गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।सेक्शन-1 (70 अंक) में टेक्निकल सब्जेक्ट से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
सेक्शन- 2 (30 अंक) में जनरल अवेयरनेस, जनरल नॉलेज और रीजनिंग, वर्बल एंड मेंटल एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

सैलेरी डीटेल्स:-


एक वर्ष के ट्रेनिंग पीरियड के दौरान टेक्नीशियन फिटर और टेक्नीशियन इलेक्ट्रीशियन को 1583. 32 रुपए प्रतिदिन सैलरी मिलेगी
टेक्नीशियन वेल्डर को 1536.50 रुपए प्रतिदिन सैलरी दी जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया:-

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट www.nclcil.in पर जाएं।
भर्ती अनुभाग पर क्लिक करें।
अप्रेंटिस के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
फॉर्म जमा करें। आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रखें।


नोट:- अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी हैं तो please मेरे इस वेबसाइट को जिसका नाम है ExamSarkari इसको फॉलो जरूर करें क्योंकि सरकारी नौकरी से जुड़ी किसी भी प्रकार की वैकेंसी की जानकारी आपको सबसे पहले इसी वेबसाइट पर मिलेगी!













कोई टिप्पणी नहीं